सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी का 16वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह रविवार को जनमंच प्रेक्षागृह में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी, मंडलायुक्त अटल कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, महापौर डॉ. अजय सिंह व समाज कल्याण अधिकारी अर्चना और नगर आयुक्त शिपू गिरी ने सहभागिता की। सम्मान समारोह में सुभाष चंद अग्रवाल को संस्था के सर्वोच्च वार्षिक सम्मान 'व्योश्री से सम्मानित किया गया। समाज की विशिष्ट वरिष्ठ महिलाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी सरोज देवी तथा महापौर डॉ. अजय सिंह की माता संतोष देवी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। ये दोनों पुरस्कार संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. जसबीर सिंह गंभीर व स्व. डॉ. केके खन्ना की स्मृति में उनके परिवारों द्व...