लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर के एक गेस्ट हाउस में गोल्डन लाइफ वरिष्ठ नागरिक मंच का होली मिलन समारोह हुआ। कार्यक्रम डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता एनडी शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। वरिष्ठजनों ने अपने जीवन के विभिन्न पलों को साझा करके एक दूसरे को गुदगुदाया और जीवन को अमूल्य बताते हुए खुशी से जीने का संदेश दिया। कृषक समाज की पूर्व प्रवक्ता मीना मिश्रा ने भगवान कृष्ण की कथा सुनाकर इसे भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया। विष्णु अवतार रस्तोगी ने चुटकुले और देवेंद्र गिरि होली की महिमा पर गीत पढ़ा। इस अवसर पर आमंत्रित पूजा शुक्ला, इशानी शुक्ला, शिवाय और उर्वशी गीत और विभिन्न रोमांचक होजी आदि खेल के माध्यम से समारोह को खुशनुमा बनाया। इस दौरान एक दूसरे के मस्तक पर गुलाल लगाकर व गले मिलकर शुभकामनाएं दी। अधिवक्ता सुधीर सक्सेना लकी ...