गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 12 मई को लोकार्पित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है। इसको लेकर रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष सतीश राय ने स्पष्ट किया है कि संचालन में आने वाला वार्षिक खर्च लगभग 8.50 लाख रुपये है, जिसे संस्था के सदस्य आपसी सहयोग से जुटा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 15 अगस्त के बाद सेंटर की शुरुआत की कोशिश होगी। गोरखपुर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2.5 करोड़ रुपये से बनाए गए सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर के उद्घाटन के तीन महीने बीतने के बाद भी भवन में ताला लटका है। जिम्मेदारी संभाल रही संस्था रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष सतीश राय ने बताया कि नगर निगम ने मौखिक रूप से करीब दस दिन पहले संचालन के लिए कह...