गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सिविल लाइंस गोरखपुर क्लब के सामने 2.50 करोड़ से निर्मित एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 12 मई को लोकार्पित गोरखपुर-बस्ती मंडल के पहले सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में अब तक आठ वरिष्ठ नागरिकों ने मासिक सदस्यता ग्रहण की है। उधर रोटरी क्लब गोरखपुर 02 अक्तूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिन विधिवत रूप से केंद्र के संचालन की शुरूआत करेगा। इस बार विजयादशमी भी इसी दिन है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने दावा किया कि सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा। इसमें पुस्तकालय, समाचार पत्र, चेस, लूडो, जिम की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में 10 से 6 बजे तक केंद्र खुल रहा है। 08 वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ लाल, अशोक मिश्र, आरके मल्ल, कमलेश शाही, पीडी गुप्ता, बृजेश कुमार, ...