मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला पड़ाव पोखर रोड स्थित आर्य कुमार सभा परिसर में रविवार को सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सदस्यता अभियान को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही सूबे के राजस्व मंत्री से शेरपुर में सीनियर सिटीजन काउंसिल को अस्पताल के लिए चिन्हित 18 डिसमिल जमीन का एनओसी डीएम से दिलाने की मांग की गई। बैठक में महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, मुरली सिंह, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, हरिराम मिश्रा, नरेश चौधरी, संजीव रंजन, विनोद कुमार झा, भाग्य नारायण सिंह, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...