रुद्रपुर, फरवरी 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीएस रावत ने की और संचालन महासचिव एसके नैय्यर ने किया। बैठक में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा के पेंशनर्स ने भाग लिया। बैठक में देहरादून से हेल्पज इंडिया के प्रतिनिधि वैभव बिष्ट ने सीनियर सिटीजन के लिए डिजिटल सुरक्षा पर प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन को एक सुरक्षित और सम्मानित जीवन जीने का अधिकार है और वे अपनी सुरक्षा के लिए डिजिटल साधनों का सही उपयोग कर सकते हैं। वैभव बिष्ट ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और जीवनभर सीखने का कोई अंत नहीं होता। बैठक में शासन को भेजने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें राजकीय और निजी ...