नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- BSNL Samman Plan: बीएसएनएल अक्सर यूनिक प्लान लाकर अपने ग्राहकों को सरप्राइज देती रहती है और अब कंपनी ने एक और धांसू प्लान लाकर लोगों को दिल जीत लिया है, खासतौर से सीनियर सिटीजन का। बीएसएनएल ने दिवाली के खास मौके पर सीनियर सिटीजन्स को एक स्पेशल गिफ्ट देने के लिए यूनिक बीएसएनएल सम्मान प्लान (BSNL Samman Plan) लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड पीरियड प्लान है। अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते हैं अपने पैरेंट्स के लिए 365 दिन चलने वाला किफायती प्लान तलाश रहे हैं, तो बीएसएनएल का सम्मान प्लान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा, चलिए जानते हैं....बीएसएनएल सम्मान प्लान बीएसएनएल के इस खास प्लान की कीमत 1812 रुपये है और यह प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के ...