मुरादाबाद, फरवरी 3 -- मुरादाबाद क्लब में आयोजित सीनियर सिटीजन की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने सुख-दुख साझा किए। इस दौरान सभी लोगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंताक्षरी के आयोजन में तराने गूंजे। किसी ने कविता तो किसी ने अपने अन्य हुनर का प्रस्तुतिकरण किया। सीनियर सिटीजन ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दीं। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, सचिव विपिन सरन, डॉ. अक्षेंद्र नाथ सारस्वत, अरुण कुमार वर्मा, मधुबाला अग्रवाल, सपना गुंबर, घनश्याम सिंह चौहान, विजय अरोड़ा, सुशील यादव, नीरू अग्रवाल, राजीव सक्सेना, जयपाल सिंह तलान, डॉ. मधु मिश्रा समेत तमाम लोगों ने लुत्फ लिया। वक्ताओं ने विचारों का आदान-प्रदान भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...