हापुड़, अगस्त 18 -- सीनियर सिटीजन कल्याण समिति हापुड़ की एक साधारण सभा रविवार को आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में आयोजित की गई। समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग ने त्रिवार्षिक कार्यकाल की गतिविधियां समिति के पदाधिकारियों के समक्ष रखी। इसके बाद समिति का सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराया गया। सभा में बंदरों, आवारा कुत्तों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य सेवा में सुधार कराने पर विचार विमर्श किया गया, ताकि सीनियर सिटीजन को लाभ मिल सकें। वहीं सभा में त्रिवार्षिक चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष मंगल सैन गुप्ता, उपाध्यक्ष गंगा शरण प्रेमी, महामंत्री रामकुमार, वरिष्ठ उप महामंत्री श्यामसुंदर खन्ना, उप मंत्री सोहनपाल...