सहारनपुर, जून 25 -- सहारनपुर। सीनियर सिटीजन आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सहारनपुर जनपद की रफ्तार धीमी होती जा रही है। एक समय पर प्रदेशभर में चौथे स्थान पर काबिज सहारनपुर अब फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, मेरठ की स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। मेरठ, जो शुरुआत में टॉप टेन जिलों में शामिल था, अब 11वें स्थान पर खिसक गया है। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी अब भी शीर्ष पर बना हुआ है। वहां वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम सबसे तेजी से हो रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल व इससे अधिक आयु वर्ग को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। 23 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार सहारनपुर में 32008 वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया है जिसमें से 31757 वरिष्ठ नाग...