सहारनपुर, सितम्बर 24 -- सीनियर सिटीजन्स वैल्फेयर सोसाइटी की बैठक नवीन नगर क्षेत्र में आयोजित की गई, जिसमें पांच अक्टूबर को होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में अधिकतम संख्या में भाग लेने की अपील की। विभिन्न सैक्टरों के सैकड़ों सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। महर्षि विद्या मन्दिर स्कूल के प्रांगण में आयोजित सभा में वक्ताओं ने देश और समाज के समकालीन मुद्दों पर अपने विचार रखे। जी.एल. जसूजा ने विभिन्न देशों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्राप्त सम्मान का उल्लेख किया, जबकि नागेन्द्र जोशी ने हाल ही में घटाई गई जी.एस.टी. दरों के लाभ साझा किए। व्यापारी नेता महेश नारंग और प्रेमप्रकाश शर्मा ने सभी सदस्यों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं। स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए होम्योपैथ चिकित्सक चड्ढा और आयुर्वेद चिकित्सक मोहनलाल ने जटिल बीमारियों के सरल उपा...