मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को मुरादाबाद क्लब में आयोजित की गई। बैठक में दयाराम सागर व पीके जैन को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं डॉ.जी. कुमार ने दीं। वहीं बीते एक दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर सरिता अग्रवाल व विजय अग्रवाल ने अपने विचार रखे व गीत के माध्यम से व्याख्या की और महत्व बताया। बैठक में आनंद व योगेश गुप्ता ने गीत व गजल सुनाकर सदन का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के साथ ही राजकीय अस्पताल से स्वास्थ्य परीक्षण टीम ने सदस्यों के रक्तचाप व रक्त शर्करा जांच की व दवाई भी उपलब्ध करायी। सभा के अन्त में अध्यक्ष ने वक्ताओं का आभार व्यक्त किया व जनवरी की बैठक युगल रूप में होगी, ऐसा बताते हुए अन्य कार्यक्रम के बारे में भी अवगत कराया। राष्ट्रगान के उपरांत स्व.मधु मिश्रा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी ग...