अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- राजेसुलतानपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में गांधी स्मारक इंटर कालेज राजेसुल्तानपुर में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह और प्रधानाचार्य डॉ कप्तान सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संचालन शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ उदयराज मिश्र ने की। उद्घाटन मुकाबले में सीनियर संवर्ग में चितबहाल बालिका इंटर कालेज पूरनपुर के खिलाड़ियों ने 37-7 के अंतर से राष्ट्रीय इंटर कालेज तेंदुआईकला को शिकस्त दी। वहीं गांधी स्मारक के खिलाड़ियों ने लल्लनजी ब्रह्मचारी भरतपुर को कड़े मुकाबले में 22-18 के अंतर से परास्त किया। फाइनल मुकाबले में गांधी स्मारक ने पूरनपुर को 18-9 के अंतर से शिकस्त देकर जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर ल...