बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय, हिंप्र। राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की अधिसूचना के आधार पर "एंटी रैगिंग सप्ताह" का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। सभागार में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा कि शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच आपसी समन्वय जरूरी है। उन्होंने अपील की कि सीनियर छात्र जूनियर को छोटे भाई-बहन की तरह देखें और जूनियर, सीनियर को बड़े भाई-बहन के रूप में सम्मान दें। साथ ही चेतावनी दी कि रैगिंग की किसी भी अप्रिय घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संचालन सह प्राध्यापक...