सुपौल, मई 20 -- सुपौल, एक संवाददाता। दानापुर में हुए ग्रैपलिंग स्टेट चैंपियनशिप में सुपौल के मिहिर कुमार मिश्रा ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर नाम रौशन किया है। 30 मई से नासिक महाराष्ट्र में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के रूप में मिहिर का चयन किया गया है। इससे पहले भी मिहिर कुमार कराटे और ग्रेपलिंग में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक जीत चुके है एवं क्रिकेट में भी जिला का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ अंडर 19 इंडियन जूनियर लीग भी खेल चुका है। जिले के लिए इस उपलब्धि को प्राप्त करने एवं नेशनल टीम में चयनित होने पर अमरदीप कुमार, शुभम प्रियदर्शी, बाबुल यादव, अभय शंकर झा, सर्वेश झा, अरविंद कुमार शर्मा, डॉ. अमित कुमार चौधरी आदि ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...