रुडकी, दिसम्बर 29 -- रुड़की ब्लॉक की राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान आधारित नवाचारी मॉडलों के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक समझ, रचनात्मकता एवं नवाचार क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष नारायण शर्मा ने अपने संबोधन में विज्ञान की वर्तमान आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से वैज्ञानिक सोच अपनाने, जिज्ञासु बनने तथा नवाचार के माध्यम से समाज की समस्याओं के समाधान खोजने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही भविष्य के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। वहीं अशोक त्रिपाठी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से महान ...