पीलीभीत, अगस्त 4 -- पीलीभीत। इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में नगर की विद्यालय स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों की 125 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने दीप प्रज्वलित किया। कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दो वर्गों कक्षा 6 से 8 और और सीनियर कक्षा 9 से 12 तक के ग्रुप में छात्राओं ने अपने हाथों में मेहंदी सजाकर, अपनी कला, संस्कृति और रचनात्मक सोच का श्रद्धापूर्ण और अत्यंत सुंदर प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज की राना, नाज़िया अली, मिदहत एजाज़ रहीं। सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः उमम, मिनाहिल, सारिका को प्रदान किए गए। जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः ज़ारा, ज़ूबिया, अलीशा को प्रदान किए गए। दोनों वर्गों से कुल 5-...