हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा। नगर के रेलवे रोड स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर रहे। इस दौरान 129 छात्रों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। धर्मेश सिंह तोमर ने कहा कि छात्र आगे बढ़कर राष्ट्रहित में कार्य करने और अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को देशहित में लगाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में अफजा ने प्रथम स्थान, चिराग ने द्वितीय स्थान और हिमांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में हर्षिका ने प्रथम स्थान, गुनगुन ने द्वितीय स्थान और फरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य समरजीत सिंह, दिनेश चंद्र गौड, राज बहादुर सिंह, सत्यें...