शाहजहांपुर, मई 12 -- आर्य महिला डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम स्नातक व परास्नातक की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। छात्राओं का टीका करके उनका स्वागत किया किया गया। प्रतिभागियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कैटवॉक व नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने भविष्य और कैरियर को लेकर सभी ने विचार व्यक्त किए। जूनियर वर्ग की मिस फेयरवेल उन्नति गुप्ता, रनरअप ज्योति अवस्थी रही।सीनियर वर्ग की मिस फेयरवेल शिवानी, रनरअप प्रतिमा यादव रही। दीक्षा कश्यप, दीप्ति, स्नेहा, शीतल, आदि ने उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति दी। अंत में विचारों को प्रेषित करने को प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें उन्नति, स्नेहा ज्योति, दीप्ति ने मां पर अपने...