हमीरपुर, नवम्बर 19 -- 0 परिषदीय विद्यालयों की 39वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 0 जनपद के सात ब्लाकों के छात्र-छात्राएं कर रहे प्रतियोगिता में प्रतिभाग 0 सरीला के महाराजा महिपाल सिंह क्रीड़ा स्थल पर शुरू हुई प्रतियोगिता फोटो नंबर 14- ट्रैक पर फर्राटा भरने को खड़ी नन्हीं धाविकाएं। सरीला, संवाददाता। कस्बे में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की 39वीं जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सात ब्लाकों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन प्रथम दिन खो खो, कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। कस्बे के महाराजा महिपाल सिंह क्रीड़ा स्थल पर आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम बलराम गुप्ता, बीएसए आलोक सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जीतू राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रथम दिन खो-खो, कबड्डी, व दौड़ प...