जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को उनके बकाए का भुगतान जल्द किए जाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही उनके रहने की व्यवस्था पर भी शीघ्र फैसला लेने की बात कही गई। यह निर्णय सोमवार को अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में नोडल पदाधिकारी संतोष गर्ग और अधीक्षक की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया। सोमवार दोपहर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी समस्याएं लेकर अधीक्षक से मिले। इसकी सूचना नोडल पदाधिकारी को फोन पर दी गई, जिसके बाद वे शाम चार बजे अस्पताल पहुंचे। फिर सभी एसआर डॉक्टर उनके सामने एकत्र हुए और विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अस्पताल में मानव संसाधन की कमी और उससे बढ़ते कार्यभार पर चिंता व्यक्त की गई। बताया गया कि अस्पताल के संचालन में सीनियर रेजिडेंट की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और उन पर अतिरिक्त दबाव को कम करना आवश्...