नई दिल्ली, मार्च 17 -- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एलएचएमसी), नई दिल्ली में 273 सीनियर रेजिडेंट की भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां एनीस्थिसिया, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पीडियाट्रिक मेडिसिन, नियोनेटोलॉजी , सर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स आदि विभागों में नियमित आधार पर तीन वर्षों के लिए की जाएंगी। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 आयु सीमा- अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु मे...