बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में पटना जिला लगोरी संघ की ओर से19 से 21 दिसंबर तक बिहटा पटना में द्वितीय राज्यस्तरीय सीनियर लगोरी प्रतियोगिता (बालक-बालिका) करायी जा रही है। इसमें हिस्सा लेने के लिए बुधवार को बेगूसराय जिला लगोरी की तीस सदस्यीय टीम बेगूसराय से रवाना हुई। इस अवसर पर विकास विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन,उपाध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू, संयुक्त सचिव अर्चना कुमारी, ललिता दर्शन,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पदाधिकारी सरिता सुलतानियां, उच्च विद्यालय सिसौनी के प्राचार्य अमित कुमार, शारीरिक शिक्षक गौरव आनंद मौजूद थे। कार्यक्रम का संचा...