रांची, अगस्त 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। 25वीं झारखंड राज्य सीनियर योग प्रतियोगिता में रांची की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। हजारीबाग की टीम उपविजेता रही। झारखंड योग संघ की ओर से रातू रोड स्थित अरविंदो सोसाइटी, हेसल ब्रांच परिसर में प्रतियोगिता हुई थी। इसमें विभिन्न जिलों के 18 वर्ष से अधिक उम्र के 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी मैसूर में 9 से 12 अक्तूबर तक आयोजित 50वीं राष्ट्रीय सीनियर योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में झारखंड टीम की ओर से भाग लेंगे। समापन समारोह में झारखंड योग संघ के महासचिव आदित्य कुमार सिंह, रमेश भाई, संजय झा, कौशिक दत्ता, डॉ पीके मित्रा, सुशांत भट्ट, पंकज प्रसाद, वैशाली कर्मकार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...