गिरडीह, सितम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कला संगम के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित स्व. नन्दकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 का समापन रविवार देर रात पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। विजेताओं को कला संगम के संरक्षक एवं स्व. नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र अजय सिन्हा मंटू, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, सचिव सतीश कुंदन, सह सचिव मदन मंज़रवे, सह संयोजक सुनील भूषण, आजीवन सदस्य डॉ तारकनाथ देव, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, कार्यालय प्रभारी मनोज मुन्ना, राजा सिन्हा, निर्णायक संगीतज्ञ ओरित चंद्रा, राजीव रंजन, दीवानंद प्रसाद, नयनदीप सिन्हा एवं रविशंकर सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार श्याम सुंदर गुप्ता, द्वितीय निरंजन पंडित, तृतीय सचिन पंडित, चतुर्थ सृष्टि सिन्हा एवं सांत...