बलरामपुर, सितम्बर 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर बलरामपुर मॉडर्न इण्टर कालेज में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन-किया गया। विद्यालय बच्चों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक जितेन्द्र प्रताप सिंह तोमर एवं प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के कक्षा नौ से 12 तक के युवा वैज्ञानिकों द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विविध विन्दुओं पर विज्ञान में नवाचार पर वैज्ञानिक माडल प्रस्तुत किये गए। बच्चों के विज्ञान माडल का मूल्यांकन एमपीपी इंटर कालेज कि विज्ञान शिक्षक उमानाथ उपाध्याय एवं सुरेश कुमार शर्मा ने किया। निर्णायकों ने कहा कि युवा वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत किये गये विज्ञान के मॉड...