अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम स्वावलंबी इंटर कॉलेज रनीवां के संयोजन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित हुई। इसमें भीटी और टांडा क्षेत्र से टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग एकल प्रतियोगिता में टांडा क्षेत्र के अली शान और जूनियर बालक वर्ग एकल में भीटी के अंकुर चौहान विजेता रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा सचिव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर 17 बालक वर्ग एकल की प्रतियोगिता टांडा क्षेत्र के शिवम यादव और भीटी क्षेत्र के अंकुर चौहान के बीच हुई। जिसे अंकुर चौहान 2-1 से जीत लिया। पहला सेट अंकुर चौहान ने जीता जबकि दूसरे सेट में शिवम यादव ने जीत दर्ज की। वहीं निर्णायक तीसरी सेट में फिर से अंकुर चौहान...