दुमका, नवम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका फुटबॉल एसोसिएशन की टीम सीनियर मेंस फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गई। यह चैम्पियनशिप झारखण्ड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से गोड्डा के सिदो कान्हू स्टेडियम बारा सिमरा गोड्डा में 16 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक की जाएगी। इसमें दुमका फुटबॉल एसोसिएशन फुटबॉल टीम इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए रविवार को गोड्डा रवाना हुई। दुमका फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अलोक सोरेन ने बच्चों को बधाई दिए और आगे भविष्य की शुभकामना दी। मौके पर दुमका फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव फरीद खान ने सुबह बच्चो को रेलवे स्टेशन से रवाना किया फरीद खान ने बताया की दुमका मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आगे आने वाले वक़्त मे यही बच्चे झारखण्ड एवं भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दुमका फुटबॉल एसोसिएशन के उपसचिव अमित आनंद ने ब...