बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। सीनियर स्टेट महिला-पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता गाजियाबाद में होनी है। बरेली बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सोनेंद्र श्रोत्रिय ने बताया कि प्रतियोगिता में बरेली जिले की टीम भी प्रतिभाग करेगी। इसके लिए चयन ट्रायल महिला वर्ग का 26 नवंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। वहीं पुरुष वर्ग का ट्रायल उसी दिन शाम पांच बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...