कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बीसीसीआई की सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में यूपी टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी। शनिवार को खेले गए मैच में यूपी ने बिहार को 63 रन से पराजित किया। चण्डीगढ़ स्थित पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टीम से आगरा की रहने वाली संपदा दीक्षित ने चार चौकों की मदद से 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। वृनिका ने 44 व सोनाली सिंह ने 25 रन बनाये। गेंदबाजी में बिहार की ओर से प्रगति सिंह ने एक को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 93 रन ही बना सकी। टीम से वी लक्ष्मी ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से सोनम यादव ने तीन, सोनली सि...