एटा, फरवरी 25 -- वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला खो-खो प्रतियोगिता के लिए पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। चयन ट्रायल में 12 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया गया है। चयनित आगरा में 25 से 27 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि स्टेडियम में आयोजित हुए चयन ट्रायल्स में 30 खो-खो महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें से 12 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया गया है। चयनित टीम में ज्योति, रौनक, अनू, निधि, सोनी, रागिनी, काजल, तान्या गौतम, आराधना, माही चौहान, अश्वनी, तनू महिला खो-खो खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में प्रशिक्षक प्रवेन्द्र सिंह, इंद्रमणि, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, मनीष राज प्रभाकर शामिल रहे।

हिंदी हिन्...