नई दिल्ली, जून 23 -- निजी विमानन क्षेत्र की बड़ी कम्पनी इंडिगो एयरलाइंस के ट्रेनी पायलट ने अपने तीन सीनियर्स पर जातिगत टिप्पणी और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि कंपनी के ऑफिस में उसके साथ जाति के आधार पर उत्पीड़न और अपमान हुआ। सीनियर्स ने उसे कहा कि उसकी प्लेन उड़ाने की औकात नहीं है इसलिए जाकर चप्पल सिले। शरण ने बेंगलुरु में शिकायत दी थी और वहां पर जीरो एफआईआर दर्ज करके गुरुग्राम भेजी गई है। डीएलएफ फेज-1 थाने में इंडिगो एयरलाइंस के कैप्टन समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट और बीएनएस की धारा 351(2), 352 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।मीटिंग में जलील किया पुलिस को दी शिकायत में बेंगलुरु के रहने वाले 35 साल के शरण ने कहा है कि वह इंडिगो एयरलाइंस में ट्रेनी पायलट है। वह अनुसूचित जाति से हैं। 28 ...