भागलपुर, फरवरी 2 -- बेलारी (कर्नाटक) में छह से नौ फरवरी तक आयोजित होने वाली 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष) में भाग लेने वाली बिहार सीनियर पुरुष बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ से बिहपुर जमालपुर निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार, जयकृष्ण शर्मा के छोटे पुत्र अंकित कुमार शर्मा का चयन हुआ है। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी है। बताया कि यह चयन पिछले साल मधेपुरा में संपन्न हुई 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...