बस्ती, अक्टूबर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को प्रेस क्लब सभागार में हुईं। जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह की अध्यक्षता में टेट की अनिवार्यता संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से उत्पन्न स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शिक्षकों ने निर्णय लिया गया कि टेट और पुरानी पेंशन बहाली, आठवां वेतन आयोग सहित अन्य मांगों को लेकर 25 नवम्बर को संगठनों के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित रैली में बस्ती से निर्णायक भागीदारी रहे। संघ प्रदेश संयुक्त मंत्री वागीश दत्त पांडेय ने बताया सर्वोच्च न्यायालय का जो निर्णय आया है, वह केंद्र सरकार के बनाए गए कानून के कारण ही आया है, इसलिए इस समस्या का समाधान भी केंद्र सरकार को ही करना होगा। सरकार 2006 में अनुदान पर आये प्रदेश के एक हजार विद्यालयों के शिक्षक ...