बरेली, नवम्बर 18 -- बरेली। प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से एक दिसंबर तक वाराणसी में किया जा रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए बरेली मंडलीय टीम के चयन के लिए जिला, मंडल स्तरीय टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। जिला स्तरीय ट्रायल 22 नवंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम चार बजे व मंडलीय ट्रायल 24 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। चयनित मंडलीय टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...