मऊ, अक्टूबर 11 -- मऊ। झांसी में सम्पन्न 36वां विद्या भारती क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में मऊ की एथलिट मनीषा यादव ने सीनियर बालिका वर्ग में 800 मी, 1500 मी, 3000 मी दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल एथलिटिक मीट बेंगलूरू के लिए चयनित हो गई है। मनीषा की यह बड़ी उपलब्धि, इनके द्वारा डॉ.भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में वर्षों तक किए गए कठिन अभ्यास का परिणाम है। मनीषा यादव मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर मऊ की कक्षा 11 की छात्रा है। जिला एथलेटिक संघ की अध्यक्ष कंचन तिवारी ने कहा मनीषा की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दिया जाएगा, प्रत्येक प्रकार से सहयोग किया जाएगा। इस उपलब्धि पर जिला एथलिक संघ के संस्थापक मदन सिंह, डॉ. विनोद कुमार तिवारी, डॉ. एससी तिवारी, सचिव पीएन सिंह, एथलेटिक कोच मनोज कुमार यादव, ओ...