प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपदीय ग्रामीण लीग कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को स्टेडियम में खेला गया। सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी में सांगीपुर ने आसपुर देवसरा को 24-18 के अंतर से शिकस्त दी। सब जूनियर बालिका वर्ग में संडवा चंद्रिका ने आसपुर देवसरा को 29-12 के अंतर से एवं जूनियर बालिका वर्ग में सदर ने आसपुर देवसरा को 21-09 के अंतर से पराजित किया। सीनियर बालक वर्ग में बाबा बेलखरनाथधाम ने लक्ष्मणपुर को 26-09 से पराजित किया। जूनियर बालक वर्ग में सदर ने गौरा को 19-10 एवं सब जूनियर वर्ग में लक्ष्मणपुर ने आसपुर देवसरा को 17-15 के अंतर से शिकस्त दी। प्रतियोगिता में कुल 88 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुमित पाल ने आयोजन की रूपरेखा रखी। एसोसिएशन के अध्यक...