मिर्जापुर, दिसम्बर 3 -- मिर्जापुर। ग्रामीण खेलकूद अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से मझवा विधानसभा क्षेत्र के सिटी ब्लाक के भिस्कुरी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। अंतिम दिन कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता के सीनियर बालिका कबड्डी वर्ग में सीकरी की टीम विजेता रही। जूनियर बालिका में सेमरी विजेता, कठिनई उप विजेता, जूनियर बालक कबड्डी में टॉड गांव विजेता, छींतमपुर उपविजेता, सब-जूनियर बालक कबड्डी में सीकरी विजेता, राजपुर उपविजेता, सब जूनियर बालिका में भेवर करमनपुर विजेता बनी। वहीं, कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर बालक 57 किलोग्राम में कमलेश यादव प्रथम, जूनियर बालक 57 किग्रा में रतन यादव प्रथम, सूरज कुमार द्वितीय, 65 किग्रा व...