कोटद्वार, फरवरी 18 -- कोटद्वार। शहीद लान्स नायक रूप सिंह (शौर्य चक्र) पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में शतरंज में प्रथम स्थान गणेश सिंह, द्वितीय आदित्य थापा तथा तृतीय स्थान पर अमन नेगी रहे। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हैप्पी, द्वितीय अनुज और तृतीय स्थान सुमित ने, 3000 मी दौड़ में प्रथम स्थान आयुष ने, द्वितीय अनुज तथा तृतीय आशीष ने, शॉट पुट में प्रथम स्थान आयुष, द्वितीय नीरज तथा तृतीय अंशुल ने, लंबी कूद में प्रथम हैप्पी सिंह द्वितीय सुमित और तृतीय स्थान अनुज ने कर्म में प्रथम हितेश द्वितीय अभिषेक तथा तृतीय स्थान अंशुल ने, टेबल टेनिस में प्रथम अंशुल, द्वितीय स्था...