लातेहार, सितम्बर 22 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। संत जेवियर मध्य विद्यालय, गोठगांव में आयोजित दक्षिणी भिखारीया फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया। टूर्नामेंट 18 से 21 सितंबर तक चला । टूर्नामेंट में जूनियर तथा सब-जूनियर वर्ग के बालकों की भागीदारी रही। फाइनल मुकाबले में रविवार को जूनियर वर्ग के फाइनल में पकरीपाठ ने संत जोसेफ उच्च विद्यालय, महुआडंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं सब-जूनियर वर्ग में संत ज्योति निकेतन मध्य विद्यालय, अरमू (गारु) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संत जेवियर मध्य विद्यालय, पकरीपाठ को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इधर सीनियर और सब जूनियर बालक, बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संत जोसेफ विद्यालय महुआडांड़ के खेल मैदान में हुआ। जिसमें सीनियर बालक फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल में डाल्टनगंज के टीम ने संत ज...