मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- सोनकपुर स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर सीनियर बालक प्रदेश स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके दूसरे दिन मंगलवार को भी लीग मैच आयोजित किए गए। दूसरे दिन प्रतियोगिता का पहला मैच बस्ती व देवीपाटन मंडल के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती ने 19- 9 के स्कोर से देवीपाटन को हराया। वही, दूसरा मैच अयोध्या व वाराणसी के बीच गया, जिसमें वाराणसी ने 19- 12 के स्कोर से अयोध्या को मात दी। प्रतियोगिता का तीसरा मैच विंध्याचल व सहारनपुर के बीच खेला गया, जिसमें विंध्याचल ने 23- 11 के स्कोर से हराया।प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल की टीमें प्रतिभाग कर रहीं है। दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्र, क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार, अजय पाठक ने किया। इस अवसर पर सभी कोच ...