बिजनौर, नवम्बर 6 -- चांदपुर। चुनाव आयुक्त नागेंद्र सिंह ने बताया कि सीनियर बार एसोसिएशन चांदपुर के वर्ष 2025-26 के वार्षिक चुनाव को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार 15 फरवरी 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। अब यह चुनाव 21 मार्च 2026 को होगा, जबकि पूरा चुनाव कार्यक्रम 16 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि 16 फरवरी से पूर्व कराया गया कोई भी चुनाव अवैध माना जाएगा और संबंधित पक्ष अधिवक्ता अधिनियम 1961 की धारा 35 के तहत उत्तरदायी होंगे। चुनाव आयुक्त नागेंद्र सिंह द्वारा सचिव बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज, राजस्व न्यायालय तहसील चांदपुर न्यायालय सिविल जज जू.म.चांदपुर को प्रतिलिपि प्रेषित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...