बिजनौर, नवम्बर 4 -- चांदपुर। सीनियर बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव के पदों पर नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है। मंगलवार को बार हाॅल में एल्डर्स कमेटी चेयरमैन यशवीर त्यागी की अध्यक्षता में पदों की नामांकन प्रकिया शुरू हुई है। यशवीर त्यागी ने बताया की मंगलवार की सुबह से दो बजे तक एक अध्यक्ष के नामांकन पत्र दाखिल हुआ। महासचिव के लिए तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक कनिष्ठ उपाध्यक्ष एक महासचिव एक ऑडिटर एक वरिष्ठ कार्यकाणी के दो नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। बताया की चार 4 व 6 नवंबर दोपहर 12 बजे तक नामांकन किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच छह नवंबर को दो बजे तक होगी। और नामांकन वापसी का समय भी इसी दिन से साय पांच बजे तक रहेगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन शाम को नोटिस बोर्ड पर प्रसारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर ...