बिजनौर, नवम्बर 6 -- चांदपुर। एल्डर्स समिति द्वारा सीनियर बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में निर्विरोध बार अध्यक्ष संदीप कुमार को चुना गया है। वही एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन यशवीर त्यागी की अध्यक्षता में बार हाल में चुनाव प्रकिया शुरू हुई। चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद व उपाध्यक्ष , कनिष्ठ सहसचिव के लिए एक एक उम्मीदवार थे। चार नवंबर से छह नवंबर 12 बजे तक उम्मीदवारो के पर्चा दाखिल होने थे साथ ही इसी दिन नाम वापसी व जांच भी होनी थी। चुनाव में सीनियर बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष शेखर चौधरी,कनिष्ठ विशाल चौधरी,सहसचिव अर्चना शर्मा निर्विरोध चुने गए। इसी क्रम में सचिव के लिए 10 नवंबर को चुनाव होगा। सचिव के लिए कुलवीर मनोज कुमार जुल्फकार के बीच चुनाव होगा। इस मौके पर अधिवक्ता सोमपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र पंकज,गजे...