वाराणसी, मई 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के विभिन्न संकायों में विभागाध्यक्ष पद पर वरिष्ठता को लेकर चल रही खींचतान का पटाक्षेप हो गया है। यूजीसी की तरफ से जारी पत्र में बीएचयू प्रशासन को स्पष्ट किया गया है कि सीनियर प्रोफेसर का पद वरिष्ठता का पैमाना नहीं। विश्वविद्यालय में वरिष्ठता सिर्फ तीन पदों प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर पर ही निर्धारित होगी। यूजीसी के पत्र के बाद बीएचयू के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग सहित कई विभागों में विभागाध्यक्ष की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। कुलसचिव की तरफ से प्रोफेसर और सीनियर प्रोफेसर पदों को लेकर यूजीसी से निर्देश मांगा गया था। 8 अप्रैल को भेजे गए कुलसचिव के पत्र पर यूजीसी के उप सचिव डॉ. निखिल कुमार का जवाब गुरुवार को मिला। उप सचिव ने स्पष्ट किया है कि सीनियर प...