आगरा, सितम्बर 5 -- पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशीय सीनियर पुरुष कबड‌‌्डी प्रतियोगिता 15 से 17 सितंबर तक सहारनपुर में होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम का जिलास्तरीय ट्रायल 8 सितंबर को दोपहर 3 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में किसी भी आयुवर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी 8 सितंबर को दोपहर 3 बजे नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड लेकर कोच विजयलक्ष्मी सिंह से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...