वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी। ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बनारस के ऋषि सिंह ने रजत पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। टूर्नामेंट 4 से 10 जनवरी तक हुआ, इसके एलीट मेंस ग्रुप में ऋषि को रजत पदक देने के साथ बेस्ट चैलेंजर भी घोषित किया गया। सोमवार को नेशनल खेलकर लौटे ऋषि सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान उसने रेलवे, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली के बॉक्सरों पर वर्चस्व स्थापित किया, लेकिन स्वर्ण की लड़ाई के अंतिम पायदान पर सर्विसेज से मामूली अंतर से पिछड़ गया। ऋषि ने अपनी सफलता का श्रेय एमएसवी बॉक्सिंग एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक दिलीप सिंह एवं संरक्षक शशिकांत पांडेय को दिया। ऋषि मंगलवार पटियाला रवाना होंगे, जहां भारतीय बॉक्सिंग टीम के संभावित खिलाड़ियों का दो माह के लिए शिविर लगाया जाएगा। ऋषि के रजत जीतकर लौटने...