रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 13वीं सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम का चयन ट्रायल 27 और 28 अप्रैल को उत्तराखंड पेंचक सिलाट संघ ने गोपीनाथ मंदिर मॉडल कॉलोनी में हुआ। इसमें प्रदेश के 5 जिलों के 100 से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने टेंडिंग, गांड़ा, टुंगल, सोलो इवेंट्स में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयन ट्रायल में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले सभी महिला और पुरुष खिलाड़ी आगामी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तराखंड पेंचक सिलाट संघ के हेड कोच और महासचिव बब्लू दिवाकर ने बताया कि चयन ट्रायल में उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और हरिद्वार के खिलाड़ी शामिल हुए। बताया कि 13वीं चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 13 मई तक लखनऊ में होगा। बताया कि उत्तराख...