सहारनपुर, अगस्त 27 -- सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर न केवल जनपद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। पदक विजेताओं को क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा समेत खेल प्रशिक्षकों ने सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता 18 से 21 अगस्त 2025 तक टाटा नगर (झारखंड) में आयोजित हुई। पुरुष वर्ग में सहारनपुर के सन्नी कुमार ने 74 किग्रा भार वर्ग में तृतीय स्थान, विजय कुमार ने 93 किग्रा भार वर्ग में तृतीय स्थान तथा नवीन कुमार ने 105 किग्रा भार वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में काजल ने 69 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान और सीमा देवी ने 76 किग्रा भार वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया। स्टेडियम में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने ...