आगरा, जून 15 -- रुद्रपुर (उत्तराखंड) में 21 से 25 जून तक 12वीं सीनियर नेशनल पुरुष/महिला टारगेटबॉल चैंपियनशिप होगी। चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा रविवार को हुई। टारगेटबॉल संघ उप्र के सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि पुरुष टीम में मोहित दिवाकर (कप्तान), निहान मोहम्मद, माधव सिंह, आलोक टंडन, प्रत्युष कुमार, त्रिलोक कुमार, नितेश कुमार, गौरव कुमार, विनोद यादव, गौरव कुमार, मोहित कुमार, मयंक शर्मा, प्रशांत चौहान, राजकमल, हिमांशु, दिव्यांशु और ख्वाइश का चयन हुआ है। महिला टीम में दीक्षा सिंह, आशी चांदला, खुशी राजपूत, भूमि, संजना, प्रिया, तान्या माहेश्वरी, भावना चौधरी, दीप्ति शर्मा, संध्या सिंह, नेहा कुमारी, भावना पाराशर, अक्सर, रिंकू चौधरी, इल्मा और रोहिणी का चयन हुआ है। मिश्रित टीम में खुशी राजपूत, प्रिया कुमारी, भावना...